Varanasi News: रविदास जयंती के लिए संगत संग बनारस पहुंचे संत निरंजन दास | UP News

2023-02-03 87


#varanasinews #ravidasjayanti #upnews
संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए रैदासियों का जत्था लेकर बेगमपुरा एक्सप्रेस से संत निरंजन दास शुक्रवार शाम बनारस स्टेशन पहुंचे। दोपहर से ही गुरु की अगवानी के लिए खड़े भक्तों को जैसे ही गुरु के ट्रेन की झलक मिली, पूरा प्लेटफार्म ढोल-नगाड़ों की थाप और गुरु के जयकारे से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर गुरु का स्वागत किया।

Videos similaires